Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Energy Friends Demand PF ESIC ID Cards and Joining Letters

ऊर्जा मित्रों की मांग पर एजेंसी ने दिया आश्वासन

धनबाद के ऊर्जा मित्रों ने बिलिंग एजेंसी से पीएफ, ईएसई, परिचय पत्र और ज्वाइनिंग लेटर की मांग की। नया बाजार सब डिवीजन कार्यालय में हुई बैठक में संघ के अध्यक्ष बिस्मिल्ला महबूब ने कहा कि स्मार्ट मीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 3 Dec 2024 01:59 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद ऊर्जा मित्रों को पीएफ, ईएसई, परिचय पत्र, ज्वाइनिंग लेटर सहित अन्य मांग अब तक बिलिंग एजेंसी की ओर से नहीं दिया गया। सोमवार को नया बाजार सब डिवीजन कार्यालय में ऊर्जा मित्र संघ ने एजेंसी प्रतिनिधि के साथ बैठक की। अध्यक्षता संघ के धनबाद डिवीजन के अध्यक्ष बिस्मिल्ला महबूब ने की। कहा कि एक रेट तय होनी चाहिए कि कितनी बिलिंग करने पर हमें क्या मिल रहा है क्योंकि स्मार्ट मीटर बहुत जगहों पर लगा दिया गया। इससे ऊर्जा मित्रों का बिलिंग प्रतिशत अब कम हो जाएगा। वहीं एजेंसी के अनुराग शर्मा व शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि जो भी मांगें हैं, एक सप्ताह में समाधान हो जाएगा। बैठक में धनबाद, गोविंदपुर, निरसा व झरिया डिवीजन के ऊर्जा मित्र उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें