Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad Education Department Prepares for 2025 Matric and Inter Exams Amid Assembly Elections

मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 56 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

धनबाद में विधानसभा चुनाव के साथ, जिला शिक्षा विभाग 2025 में होने वाली मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी कर रहा है। मैट्रिक के लिए 30,628 और इंटर के लिए 26,300 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 6 Nov 2024 02:16 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता विधानसभा चुनाव के साथ-साथ जिला शिक्षा विभाग वर्ष 2025 में होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। मैट्रिक के लिए धनबाद से 30,628 व इंटर के लिए 26,300 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। फेल छात्रों की संख्या जोड़ें तो यह आंकड़ा 58 हजार से अधिक पहुंच सकता है। जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल-कॉलेजों से परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता समेत अन्य रिपोर्ट मांगी है। स्कूलों ने रिपोर्ट भेज भी दी है। विभाग में स्थानीय स्तर पर मंथन किया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद दिसंबर में जिलास्तरीय परीक्षा समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। उसके पहले सभी तैयारी करने पर फोकस है। कमेटी से मंजूरी मिलते ही परीक्षा केंद्रों की सूची झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेजी जाएगी। विभाग का प्रयास है कि मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा प्रखंड के अंदर ही परीक्षा केंद्रों में ली जाए, ताकि परीक्षार्थियों को अधिक परेशानी नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें