धनबाद मंडल को नए रेल क्वार्टर के लिए नहीं मिला फंड
धनबाद रेल मंडल को नए रेल क्वार्टर के निर्माण के बजट में राशि नहीं मिली। डिवीजन की ओर से सवा सौ यूनिट से अधिक क्वार्टर निर्माण के लिए राशि की मांग...
धनबाद मुख्य संवाददाता
धनबाद रेल मंडल को नए रेल क्वार्टर के निर्माण के बजट में राशि नहीं मिली। डिवीजन की ओर से 125 यूनिट से अधिक क्वार्टर निर्माण के लिए राशि की मांग की गई थी। लेकिन बजट में इसके लिए राशि का प्रावधान नहीं किया गया। साथ ही जर्जर रेल क्वार्टरों की छत मरम्मत के लिए भी राशि का आवंटन नहीं हुआ।
धनबाद रेल मंडल ने क्वार्टरों के पुनर्निर्माण के लिए 1.45 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसके एवज में सिर्फ एक हजार रुपए मिले। इसी तरह सामान्य पूल के 50 यूनिट नए रेल क्वार्टर के लिए धनबाद को करीब 2.92 करोड़ रुपए की दरकार थी, जिसे बजट में दरकिनार कर दिया गया। डिवीजन ने गैंगमैन के लिए 88 यूनिट टाइप वन क्वार्टर बनाने के लिए भी राशि मांगी थी, इस पर भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। 800 यूनिट क्वार्टरों के छत को आरसीसी करने और 338 क्वार्टरों के छत के जौक अर्क को सीमेंट में बदलने की परिकल्पना भी फंड के अभाव में इस साल अधूरी रहेगी।
पानी व पाइपलाइन के लिए मिला 50 लाख
धनबाद रेल मंडल को क्वार्टरों में पानी और सीवरेज को दुरुस्त करने के मद में 50 लाख रुपए मिले हैं। इसके अलावा डिवीजन के 17 अलग-अलग स्थानों पर आरपीएफ बैरक बनाने के लिए 24 लाख का फंड मिला है। धनबाद हिल कॉलोनी में आरपीएफएफ बैरक में बने रहे 150 बेड के बैरक के लिए 19 लाख 50 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।