Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad District Prepares Exam Centers for February Matric and Intermediate Exams

डिग्री कॉलेजों में नहीं बनेंगे मैट्रिक व इंटर के परीक्षा केंद्र

धनबाद में फरवरी में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। कुल 57,579 परीक्षार्थियों के लिए 105 मैट्रिक और 89 इंटर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। डीसी माधवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 14 Dec 2024 01:51 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद। फरवरी में प्रस्तावित मैट्रिक व इंटर परीक्षा का सेंटर जिले के किसी डिग्री कॉलेजों व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूलों को नहीं बनाया गया है। मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 57,579 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन केंद्रों के चयन को लेकर शुक्रवार को डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक हुई। मैट्रिक में 105 व इंटर में 89 परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जनप्रतिनिधियों ने कुछ सेंटर को निकट करने का सुझाव दिया। जिलास्तरीय समिति से पारित होने के बाद अब यह झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेजा जाएगा। डीसी ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ससमय किया जाना आवश्यक है। परीक्षा का संचालन जिला प्रशासन की देखरेख में ही किया जाना है। परीक्षा केंद्र का निर्धारण परीक्षा संचालन की प्रक्रिया का प्रथम और महत्वपूर्ण कार्य है। सही स्थान पर परीक्षा केंद्र बनाने एवं प्रत्येक केंद्र के साथ सुव्यवस्थित ढंग से विद्यालय-महाविद्यालयों को संबद्ध करना जरूरी है। इससे परीक्षा संबंधित बहुत-सी समस्याओं का समाधान हो जाता है और कदाचाररहित परीक्षा का संचालन करना आसान हो जाता है।

विधायक मथुरा महतो ने कहा कि सेंटर बनाने में दूरी व आने-जाने की सुविधा का ध्यान रखना जरूरी है। डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसपर विशेष ध्यान देने को कहा। सभी नए सेंटर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेंटर का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। मौके पर विधायक मथुरा महतो, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार समेत बीडीओ, सांसद प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें