एमडीएम समेत एसएसए के 118 मामलों की जनसुनवाई
धनबाद में प्रधानमंत्री पोषण योजना और समग्र शिक्षा अभियान के सामाजिक अंकेक्षण के लिए जिलास्तरीय जनसुनवाई हुई। 51 स्कूलों के मुद्दों को सुना गया, जिनमें मध्याह्न भोजन योजना और शिक्षा से जुड़े मामले...
धनबाद, मुख्य संवाददाता डीडीसी धनबाद सादात अनवर की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री पोषण योजना (एमडीएम) व समग्र शिक्षा अभियान के सामाजिक अंकेक्षण की जिलास्तरीय जनसुनवाई हुई। वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए 51 सकूलों व 23-24 के लिए 51 स्कूलों का मामला जनसुनवाई में रखा गया। जिन मुद्दों की सुनवाई प्रखंड स्तर पर नहीं की जा सकी। वैसे स्कूलों के मुद्दे को चिह्नित कर जिलास्तरीय जनसुनवाई के लिए अध्यक्ष एवं ज्यूरी सदस्यों के समक्ष रखा गया।
34 स्कूलों के मध्याह्न भोजन योजना के 57 मामले व समग्र शिक्षा अभियान के 61 मामले की सुनवाई हुई। ज्यूरी सदस्यों ने एक-एक कर मामले का समाधान किया। शिक्षकों की पदस्थापन, क्लासरूम की उपलब्धता समेत अन्य मामले राज्य को अनुशंसित किया गया। मौके पर परवेज खान, सुनील कुमार गोराय, बालेश्वर बाउरी, आकाश कुमार सिंह, डीएसई आयुष कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ अशोक कुमार पांडेय समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।