Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad District Election Officer Reviews Voter ID Distribution for Upcoming Elections

वोटर आईडीकार्ड का सही तरीके से करें वितरणः डीसी

धनबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने पोस्टल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नए मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड का वितरण प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया। सभी मतदाताओं को वोटिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 6 Nov 2024 02:16 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पोस्टल विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि हाल में ही बने मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड (एपिक कार्ड) का वितरण सही तरीके से प्राथमिकता के आधार पर करें। वोटिंग की तिथि के पहले सभी को एपिक कार्ड मिल जाना चाहिए। इससे वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में जुड़ा है। उनका एपिक कार्ड प्रिंटिंग की प्रक्रिया में है। एपिक कार्ड पोस्ट ऑफिस में पहुंचने पर उसे अविलंब मतदाता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि पोस्टल बैलेट से आने वाले डाक मतपत्र की डिलीवरी तत्परता से करने का निर्देश दिया।

मौके पर उप डाक अधीक्षक कमलेश राम, डाक सहायक एसके.गुप्ता, अभिषेक कुमार, जसलिम खान एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें