जिला एथलेटिक्स मीट शुरू, 500 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
धनबाद के बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 39वां धनबाद जिला एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में 500 पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष...

धनबाद, मुख्य संवाददाता शहर के बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित दो दिवसीय 39वां धनबाद जिला एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ शनिवार को हुआ। एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष किरण रानी नायक ने इसकी शुरुआत की। प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम, होली मदर एकेडमी, टाटा फीडर सेंटर, वाईएसी मैथन, रंगोली क्लब गोमो, स्पोर्ट्स क्लब मैथन, डायमंड जुबली क्लब, धनबाद एथलेटिक्स सेंटर, ट्रैक एंड फील्ड क्लब, डीएटीसी कोयला नगर समेत अन्य सेंटर के 500 पुरुष एवं महिला प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मौके पर संघ महासचिव बंधन टोप्पो, कोषाध्यक्ष जुबैर आलम, तारकनाथ दास, पीएन बनर्जी, सुनील मिश्रा, प्रदीप घोष, जयराम भगत, अभिजीत पत्र, सरफराज खान, शैलेश कुमार, अनिकेत दुबे, सुजीत गोराईं, विनय शर्मा, विवेक कुमार सिंह, बसंती कुमारी, जया प्रमाणिक, ज्योति कुमारी, छाया कुमारी, पापिया सिंधु राय, जौली सरकार, प्रदीप कुमार सक्रिय रहे।
-- परिणाम बालक 16 वर्ष, 600 मीटर: प्रथम जीवन कुमार, द्वितीय इंद्रजीत कुमार महतो, तृतीय आदित्य तिवारी। बालक 18 वर्ष, 1000 मीटर: प्रथम राहुल कुमार महतो, द्वितीय बिट्टू कुमार यादव, तृतीय अभिषेक हजरा 20 वर्ष बालक 100 मीटर: प्रथम जय सागर कर्मकार, द्वितीय सोनी पासी, तृतीय साहिल पुरुष वर्ग 100 मीटर: प्रथम शाहबाज खान, द्वितीय वीरू बाऊरी, तृतीय शिवम गुप्ता। बालिका 16 वर्ष 600 मीटर: प्रथम किरण कुमारी, द्वितीय डोली कुमारी तृतीय संध्या रानी। बालिका 18 वर्ष में 100 मीटर: प्रथम सिंपी कुमारी, द्वितीय निपुर कुमारी, तृतीय मिजया कुमारी बालिका 18 वर्ष 100 मीटर: प्रथम मोनिका कुमारी, द्वितीय रितु कुमारी, तृतीय प्रियंका कुमारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।