Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad District Administration to Provide Modified Scooties for Disabled Individuals

जल्द ही मिलेगी दिव्यांगों को स्कूटी

- जिला प्रशासन ने शुरू की कवायद - बीसीसीएल के सीएसआर फंड से दी जाएगी

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 8 Jan 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on

धनबाद। दिव्यांगों को जल्द ही स्कूटी मिलेगी। इसकी कवायद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसके लिए पिछले महीने जिला प्रशासन तथा बीसीसीएल के बीच करार हुआ था। इसमें चिह्नित दिव्यांगों को स्कूटी देने पर सहमति बनी थी। इसके लिए बीसीसीएल ने सीएसआर (सोशल कॉर्पोरेटे रिस्पांसब्लिटी) फंड से राशि देने पर भी सहमति जताी है। दिव्यांगों मॉडिफाइड (संशोधित) स्कूटी दी जाएगी। इसके लिए जिला समाज कल्याण शाखा की ओर के कार्रवाई शुरू की गई है। मॉडिफाइड स्कूटी की आपूर्ति के लिए सूचना जारी की गई है। संबंधित एजेंसियों से इसके लिए टेंडर रेट कोट करने को कहा गया है। इसके लिए 27 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है। 27 जनवरी को ही दिन के चार बजे टेंडर खोला जाएगा। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। मिली जानकारी के अनुसार फरवरी माह के अंत तक जरूरतमंदों को स्कूटी दे दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें