Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad DEO Abhishek Jha Visits State Library to Improve Facilities for Students

डीईओ ने किया राज्य पुस्तकालय का निरीक्षण

धनबाद के डीईओ अभिषेक झा ने शुक्रवार को मास्टर सोबरन मांझी राज्य पुस्तकालय का दौरा किया। उन्होंने छात्रों से सुविधाओं की कमी के बारे में फीडबैक लिया और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 1 March 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
डीईओ ने किया राज्य पुस्तकालय का निरीक्षण

धनबाद, मुख्य संवाददाता पदभार संभालने के बाद डीईओ अभिषेक झा शुक्रवार को शहर के गोल्फ ग्राउंड के निकट मास्टर सोबरन मांझी राज्य पुस्तकालय पहुंचे। उन्होंने पूरे भवन का जायजा लिया। उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। पुस्तकालय में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं ने मैगजीन व पानी की समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया।

डीईओ ने कहा कि धनबाद में राज्य पुस्तकालय है तो सबसे पहले यहां की स्थिति देखने के लिए आया हूं। यहां छात्र-छात्राओं से फीडबैक मिला है। संसाधन की कमी है। संसाधन में कैसे बढ़ोतरी की जाए, पाठकों को अधिक से अधिक सुविधा कैसे मिले, इस पर काम करेंगे। कर्मियों को निर्देश दिया गया कि उपस्थिति पंजी को अपडेट रखें। सभी की इंट्री करें।

--

बीआरपी-सीआरपी महासंघ ने किया स्वागत

बीआरपी सीआरपी महासंघ धनबाद जिला के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नवपदस्थापित डीईओ का स्वागत किया। मौके पर महासंघ अध्यक्ष सीनू मंडल, अनूप कुमार पांडेय, बहादुर महतो, सोमनाथ प्रसाद, साधन कुमार मंडल, तुषार क्रांति घोष, रंजीत साव, राधामोहन पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें