डीसीसीसी ने खूंटी क्रिकेट एकेडमी को 210 रन से हराया
धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने खूंटी क्रिकेट अकादमी को 210 रन के भारी अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, धनबाद ने 342 रन बनाए, जिसमें सौविक भट्टाचार्य और एडविक यादव ने शानदार शतक लगाए। जवाबी पारी...

धनबाद, मुख्य संवाददाता सौविक भट्टाचार्य एवं एडविक यादव के शानदार शतक की बदौलत धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में खेले गए एक मैच में खूंटी क्रिकेट अकादमी को 210 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 342 रन बनाए। एडविक यादव ने 18 चौके की मदद से 104 एवं सौविक भट्टाचार्य ने चार चक्के व 22 चौके की मदद से 130 रन बनाए। रिधान चौरसिया ने 45 रन बनाए।
खूंटी की ओर से तनुज व नमन ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी खूंटी क्रिकेट अकादमी की टीम ने 31.2 ओवर में मात्र 132 रन ही बना पाई। तनुज ने 10, शुभम ने 9 चौके की मदद से 49 एवं पीयूष ने 27 रन का योगदान दिया। धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की ओर से वीर सिंह, सौरव एवं अनुराग ने दो-दो तथा अरमान अंसारी व सौविक भट्टाचार्य ने एक-एक विकेट लिया। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पहलगाम, कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।