Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad: Corona feared more than a bullet in the street of Gangs of Wasseypur

धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर की गली में गोली से ज्यादा कोरोना का खौफ

वासेपुर का कमरमखदुमी रोड। गैंगवार की गवाह रही इस गली में कभी गोलियों की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन गली में अभी सन्नाटा पसरा है। यहां अब गोलियों से नहीं बल्कि कोरोना से लोग सहमे हैं। वासेपुर के...

rupesh धनबाद प्रमुख संवाददाता , Wed, 3 June 2020 08:35 PM
share Share

वासेपुर का कमरमखदुमी रोड। गैंगवार की गवाह रही इस गली में कभी गोलियों की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन गली में अभी सन्नाटा पसरा है। यहां अब गोलियों से नहीं बल्कि कोरोना से लोग सहमे हैं। वासेपुर के कमरमखदुमी रोड पर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर बनी।
वासेपुर के कमरमखदुमी रोड में मंगलवार को कोरोना मरीज मिलने के बाद सड़क सील करते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। हमेशा चहल-पहल रहनेवाली गली में अब सन्नाटा पसरा हुआ है। 2012-13 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की पूरी कहानी इसी गली के इर्द-गिर्द घूमती है। गली में रहनेवाले गैंगस्टर फहीम खान और उनके विरोध साबिर के बीच गैंगवार की कहानी पूरी फिल्म में दिखाई गई है। फिल्म की कहानी लिखनेवाले जीशान कादरी का भी घर इसी गली में मौजूद है। 

गैंग्स्टर से लेकर फिल्मस्टार का घर इसी गली में : कमरमखदुमी रोड की कहानी थोड़ी अलग है। इस गली में गैंगस्टर फहीम खान, फिल्म स्टार जीशान कादरी और वासेपुर के पहले आईएएस अधिकारी अबू इमरान का घर है। गली की पहचान पहले फहीम खान के नाम से होती थी, लेकिन अबू इमरान के आईएएस बनने और जीशान कादरी के फिल्म स्टार बनने के बाद इस गली की छवि सुधरी है। 

मुंबई से आकर वासेपुर में फंसे जीशान : ईद से पहले मुंबई से लौटे जीशान कादरी कोरोना के डर से अपने घर लौटे थे, लेकिन यहां आकर फिर से वे कोरोना प्रभावित इलाके में फंस गए हैं। अब अगले 21 दिन तक कंटेनमेंट जोन में यह गली रहेगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख