Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Consumers Face Electricity Bill Delays Over 145 000 Without Bills

मार्च महीने में डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिजली बिल

धनबाद में एक लाख 45 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मार्च में बिजली बिल नहीं मिला। अप्रैल में भी कई लोगों को एक साथ सात-आठ महीने का बिल मिलेगा, जिससे समस्याएं बढ़ेंगी। ऊर्जा मित्रों का कहना है कि बकाया बिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 2 April 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
मार्च महीने में डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिजली बिल

धनबाद, संवाददाता धनबाद के एक लाख 45 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मार्च महीने में बिजली बिल नहीं मिला। अप्रैल महीने में बिजली बिल मिलेगा भी तो कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें एक साथ सात-आठ महीने का बिल मिलेगा। एक साथ कई महीनों का बिल भुगतान करने में ऐसे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अगर बिजली बिल नहीं मिलेगा तो लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी। वहीं ऊर्जा मित्रों का कहना है कि बकाया बिल पूरी तरह से भुगतान नहीं हुआ तो अप्रैल में बिल बनाने के प्रतिशत में गिरावट आएगी।

मार्च महीने में शत प्रतिशत बिल बनाने का लक्ष्य विभाग की ओर से दिया गया था। ऊर्जा मित्र 70 प्रतिशत ही बिल बना पाए जबकि धनबाद एरिया बोर्ड के अधीन पांच लाख 70 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। वहीं 88 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगा है। इसमें 33 हजार से अधिक घरों का स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड में बदल गया है। घर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद ऊर्जा मित्र बिल नहीं पा रहे हैं।

छह महीने से बिल बनाने की गति धीमी

फरवरी व उससे पूर्व के महीने में ऊर्जा मित्र धीमी गति से बिल बना रहे थे। यह स्थिति पिछले छह महीने से है। ऊर्जा मित्रों का बकाया बिल भुगतान एजेंसी की ओर से नहीं हुआ था। इसे लेकर एक अक्तूबर से 25 नंवबर तक लोग हड़ताल पर भी चले गए थे। इससे धनबाद एरिया बोर्ड के अधीन धनबाद और चास सर्किल की बिलिंग पूरी तरह से ठप पड़ गई थी। काम पर लौटने के बाद भी ऊर्जा मित्र धीमी गति से बिल बना रहे थे। उनका कहना है कि बिलिंग एजेंसी ने बिल बनाने के एवज में दो-तीन महीने तक भुगतान नहीं किया। आंदोलन करने पर कुछ ऊर्जा मित्रों को बहुत कम राशि भुगतान की।

बिलिंग को बहुत अच्छा नहीं कह सकते हैं। जब पूरी तरह से स्मार्ट मीटर लग जाएगा तो ऊर्जा मित्र द्वारा बिल बनाने की समस्या खत्म हो जाएगी।

-एसके कश्यप, अधीक्षण अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें