निजी अस्पतालों को मरीज के लिए टाइम स्लॉट जारी करने का निर्देश
धनबाद के सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने सभी नर्सिंग होम और अस्पतालों को ऑनलाइन या फोन से अपॉइंटमेंट लेने का निर्देश दिया है। इससे मरीजों को लंबे इंतजार से राहत मिलेगी। एक व्यक्ति की शिकायत पर यह कदम...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने जिले के सभी नर्सिंग होम, क्लीनिक, हॉस्पिटल और ओपीडी क्लीनिकों को ऑनलाइन अथवा फोन से अपॉइंटमेंट अथवा जनरल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने को कहा है ताकि मरीजों को अनुमानित टाइम स्लॉट दिया जा सके। इससे उन्हें लंबे इंतजार से राहत मिलेगी।
बता दें कि यश भगवानी नामक व्यक्ति ने सिविल सर्जन से शिकायत की है। इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी गर्भवती पत्नी को दिखाने के लिए चार घंटे इंतजार करना पड़ा। इस शिकायत पर संज्ञान लेने लेते हुए सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर सभी निजी अस्पताल के संचालकों को ऑनलाइन अथवा फोन से अपॉइंटमेंट अथवा जनरल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। अपने निर्देश में सिविल सर्जन ने कहा है कि इससे इलाज के लिए मरीज लंबी प्रतीक्षा से बच सकेंगे। अधिक समय तक प्रतीक्षा करने से मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभार पड़ने की आशंका बनी रहती है। खासकर गर्भवतियों और असाध्य रोग से पीड़ित मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।