Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad Civil Surgeon Orders Appointment System for Hospitals to Reduce Patient Wait Times

निजी अस्पतालों को मरीज के लिए टाइम स्लॉट जारी करने का निर्देश

धनबाद के सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने सभी नर्सिंग होम और अस्पतालों को ऑनलाइन या फोन से अपॉइंटमेंट लेने का निर्देश दिया है। इससे मरीजों को लंबे इंतजार से राहत मिलेगी। एक व्यक्ति की शिकायत पर यह कदम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 23 Nov 2024 02:09 AM
share Share

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने जिले के सभी नर्सिंग होम, क्लीनिक, हॉस्पिटल और ओपीडी क्लीनिकों को ऑनलाइन अथवा फोन से अपॉइंटमेंट अथवा जनरल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने को कहा है ताकि मरीजों को अनुमानित टाइम स्लॉट दिया जा सके। इससे उन्हें लंबे इंतजार से राहत मिलेगी।

बता दें कि यश भगवानी नामक व्यक्ति ने सिविल सर्जन से शिकायत की है। इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी गर्भवती पत्नी को दिखाने के लिए चार घंटे इंतजार करना पड़ा। इस शिकायत पर संज्ञान लेने लेते हुए सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर सभी निजी अस्पताल के संचालकों को ऑनलाइन अथवा फोन से अपॉइंटमेंट अथवा जनरल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। अपने निर्देश में सिविल सर्जन ने कहा है कि इससे इलाज के लिए मरीज लंबी प्रतीक्षा से बच सकेंगे। अधिक समय तक प्रतीक्षा करने से मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभार पड़ने की आशंका बनी रहती है। खासकर गर्भवतियों और असाध्य रोग से पीड़ित मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें