डीसीडीए की पुरानी कमेटी नए सत्र के लिए निर्विरोध निर्वाचित
धनबाद में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (डीसीडीए) की आमसभा और होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में पुरानी कमेटी को 2025-2028 सत्र के लिए निर्विरोध चुना गया। ललित अग्रवाल को अध्यक्ष, धीरज दास को...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (डीसीडीए) का आमसभा सह होली मिलन समारोह रविवार को बैंक मोड़ धनबाद में संपन्न हुआ। इस आमसभा में पुरानी कमेटी ही नए सत्र (वर्ष 2025-2028) के लिए निर्विरोध रूप से निर्वाचित कर ली गई। नए सत्र के लिए ललित अग्रवाल अध्यक्ष, धीरज दास सचिव, देवेन तिवारी उपाध्यक्ष, विकास अग्रवाल कोषाध्यक्ष, नीलेंद्र सिंह नीलू संगठन सचिव और संजय श्रीवास्तव संयुक्त सचिव चुने गए। इन पदों पर इनके विरुद्ध किसी ने दावेदारी ही नहीं की।
बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीसीडीए की आमसभा शुरू हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष मंडल शामिल हुए। पर्यवेक्षक के रूप में पंकज छाबड़ा, आशीष चटर्जी और संजय कसेरी मौजूद थे। मौके पर धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल, बैंकमोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सचिव लोकेश अग्रवाल आदि इस कार्यक्रम में शामिल थे। अध्यक्षीय भाषण के बाद सर्वप्रथम सचिव धीरज दास ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। इसके बाद चुनाव पदाधिकारी सुनील पोद्दार ने चुनावी प्रक्रिया शुरू की। सह चुनाव पदाधिकारी राजेश सिंह और हितेश जे ठक्कर ने सदस्यों को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके बाद नामांकन पत्र लेने की बारी गई। पिछली कमेटी के सभी छह पदाधिकारियों को छोड़ किसी अन्य ने नामांकन पत्र ही नहीं लिया। इससे चुनाव कराने की नौबत ही नहीं आई। सत्र 2025 से 2028 तक के लिए पुरानी कमेटी को ही निर्वाचित घोषित कर दिया। इस आमसभा के दौरान संगठन की महिला सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। मौके पर मौजूद सभी अतिथियों और सदस्यों ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। आमसभा में संगठन के 486 सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।