रिटायर डॉक्टर की पत्नी की गले से चेन झपट कर भागे उचक्के
फोटो - हाउसिंग कॉलोनी दादा-दादी पार्क के सामने वृद्ध महिला को दो बाइक सवार लड़कों

धनबाद। धनबाद शहर में सोने का चेन पहन कर निकलने वालों की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही हैं। आए दिन किसी ने किसी क्षेत्र से महिलाओं के गले से चेन झपटने की शिकायत सामने आ रही हैं। बुधवार की सुबह अपने घर से मोहल्ले में ही टहलने निकली हाउसिंग कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपट कर दो बाइक सवार उचक्के फरार हो गए। भुक्तभोगी सरस्वती पांडेय धनबाद मेडिकल कॉलेज से रिटायर आरआर पांडेय की पत्नी हैं। उनके पुत्र ने बताया कि मां सुबह में घर से टहलने निकली थी। वह जैसे ही दादा-दादी पार्क के पास पहुंची अचानक बाइक पर सवार होकर दो लड़के पहुंचे और बाइक के पीछे बैठे लड़के ने उनकी मां के गले से चेन झपट लिया और दोनों वहां से फरार हो गए। घटना के बाद सरस्वती पांडेय शोर मचाते हुए बाइक के पीछे दौड़ी, हालांकि उन्हें किसी राहगीर से कोई मदद नहीं मिल सकी। बाइक सवार उचक्के वहां से भागने में सफल रहे।
घटना की जानकारी किसी ने मौके से ही पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला को थाना में लिखित शिकायत देने को कहा। सरस्वती पांडेय अपने परिजनों के साथ धनबाद थाना पहुंची और मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर, धनबाद पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। हाउसिंग कॉलोनी में एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में झपट्टा मारने वाले गिरोह के दोनों लड़कों का चेहरा कैद भी हुआ है। फुटेज से दोनों को आसानी से पहचाना जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।