जिला बैंड प्रतियोगिता में कस्तूरबा झरिया प्रथम, टुंडी द्वितीय
धनबाद में जिलास्तरीय बैंड प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झरिया की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टुंडी और झारखंड बालिका...
धनबाद, मुख्य संवाददाता जिलास्तरीय बैंड प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झरिया की टीम पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टुंडी व तीसरे स्थान पर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बाघमारा की टीम रही। सोमवार को सीएम एसओई प्लस टू जिला स्कूल में आयोजित जिलास्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया। विजेता टीम को डीईओ निशु कुमारी ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया। निर्णायक पुलिस केंद्र धनबाद से सचेतराज व प्रकाश रजवार थे। कार्यक्रम सफल बनाने में एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ अशोक कुमार पांडेय, शंभु दत्त मिश्रा, अनिल कुमार मंडल, हरि गोपाल प्रसाद, राजू प्रसाद मौजूद थे।
कला उत्सव में कई स्कूलों का परचम
वहीं दूसरी ओर जिला स्कूल में ही जिलास्तरीय कला उत्सव का आयोजन हुआ। कला उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता हुई। संगीत गायन में प्रथम पुरस्कार एसएसएलएसटी एसओई धनबाद, द्वितीय पुरस्कार उत्क्रमित हाईस्कूल नवागढ़, तृतीय पुरस्कार हाईस्कूल कोलाकुसमा, संगीत में प्रथम पुरस्कार जीएनएम प्लस टू हाईस्कूल कतरासगढ़, वादन में प्रथम पुरस्कार उत्क्रमित प्ल्स टू हाईस्कूल नगरक्यारी, द्वितीय पुरस्कार कस्तूरबा बलियापुर, तृतीय पुरस्कार कस्तूरबा एसओई निरसा, थिएटर में प्रथम पुरस्कार जीएनएम प्लस टू हाईस्कूल कतरासगढ़, द्वितीय पुरस्कार कस्तूरबा एसओई निरसा, तृतीय पुरस्कार एसएसएलएनटी एसओई धनबाद, नृत्य में प्रथम पुरस्कार अभया सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय धनबाद, द्वितीय पुरस्कार उत्क्रमित हाई स्कूल कोलाकुसमा व तृतीय पुरस्कार उत्क्रमित हाईस्कूल नवागढ़, दृश्य कला पेंटिंग प्रथम पुरस्कार एसएसएलएनटी एसओई धनबाद, द्वितीय पुरस्कार झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय धनबाद व तृतीय पुरस्कर कस्तूरबा झरिया, दृश्य कला मूर्ति कला प्रथम पुरस्कार कस्तूरबा निरसा, द्वितीय पुरस्कार मॉडल विद्यालय गोविंदपुर व तृतीय पुरस्कार कस्तूरबा टुंडी को व पारंपरिक कहानी वाचन में प्रथम कस्तूरबा निरसा, द्वितीय पुरस्कार कस्तूरबा बलियापुर व तृतीय पुरस्कार झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय टुंडी को मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।