मुश्किल डगर: 100 कदम गिरते-पड़ते बीबीएमकेयू पहुंचे डेढ़ हजार परीक्षार्थी
धनबाद के 15 बीएड कॉलेजों के 1500 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बीबीएमकेयू का एकेडमिक ब्लॉक बनाया गया है। सड़क चौड़ीकरण के कारण कीचड़ से भरी सड़कें बनी हुई हैं, जिससे छात्रों को मुश्किलों का...
धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के 15 बीएड कॉलेजों के 1500 से अधिक बीएड सेमेस्टर फोर के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बीबीएमकेयू धनबाद के एकेडमिक ब्लॉक को बनाया गया है। आठ लेन सड़क से विवि मेन गेट तक की सड़क चौड़ी की जा रही है।
सड़क चौड़ी करने के लिए मिट्टी डालने के कारण सड़क का बुरा हाल हो गया है। कई जगह पर कीचड़ ही कीचड़ है। शुक्रवार को आठ लेन सड़क से पहले 100 कदम चलने में परीक्षार्थियों के पसीने छूट गए। कई परीक्षार्थी बाइक समेत कीचड़ वाली सड़क पर फिसल कर गिर गए। कई छात्र-छात्राएं पैदल चलते हुए भी गिरे। काफी संख्या में परीक्षार्थी नाली के ऊपर डाले गए स्लैब के सहारे किसी तरह कीचड़ वाली सड़क से बाहर निकले।
ऐसे में परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन व रोड बनाने वाली एजेंसी को जमकर कोसा। वाहन से जाने वाले शिक्षकों का भी बुरा हाल था। खराब सड़क के कारण एक से डेढ़ घंटा का समय लग रहा था। बीएड सेमेस्टर फोर की परीक्षा 28 अक्तूबर तक चलेगी। मामले में प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। शुक्रवार को बारिश भी हुई। इस कारण परेशानी और बढ़ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।