अंतिम रिपोर्ट के अनुसार धनबाद में 64.81 फीसदी
धनबाद विधानसभा चुनाव में 64.81 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला प्रशासन के अनुसार, सिंदरी में 72.09 प्रतिशत और टुंडी में 72 प्रतिशत मतदान हुआ। धनबाद सदर क्षेत्र में सबसे कम 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चुनाव...
धनबाद, विशेष संवाददाता विधानसभा चुनाव में धनबाद जिले में 64.81 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को यह आंकड़ा जारी किया गया। बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद जिला प्रशासन की ओर बताया गया था कि धनबाद में 63.01 फीसदी मतदान हुआ है।
डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बुधवार को यह भी बताया था कि वोट प्रतिशत का यह आंकड़ा शाम पांच बजे तक का है। इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर जारी आंकड़ा के अनुसार मतदान प्रतिशत में 1.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिले प्रशासन के अनुसार सिंदरी में सबसे अधिक 72.09 फीसदी वोटिंग हुई है। वोटिंग प्रतिशत में दूसरे नंबर पर टुंडी रहा। यहां 72 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है। धनबाद सदर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 53.45 फीसदी मतदान हुआ।
पिछले विधानसभा (2019) की बात करें तो इस चुनाव में 2.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2019 के चुनाव में धनबाद जिले में 62.28 फीसदी वोटिंग हुई थी। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो भी हर विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई है। सबसे अधिक 4.80 फीसदी की बढोतरी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में हुई है।
विधानसभा वर्ष 2024 वर्ष 2019
सिंदरी 72.09 71.58
निरसा 71.90 68.17
धनबाद 53.45 53.31
झरिया 56.04 52.71
टुंडी 72 68.91
बाघमारा 67.08 62.8
कुल 64.81 62.28
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।