धनबाद विधानसभा चुनाव की गिनती कल, पहला रूझान दस बजे
धनबाद में विधानसभा चुनाव की छह सीटों पर शनिवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम के वोटों की। शाम पांच बजे तक...
धनबाद। विधानसभा चुनाव के लिए धनबाद की छह सीटों पर शनिवार की सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती (काउंटिंग) होगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। प्रशासन की माने तो गिनती का पहला रुझान दिन के दस बजे के करीब आने की संभावना है। वोटों की गिनती के लिए सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए 702 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। ईवीएम तथा पोस्टल बैलेट के लिए अलग-अलग काउंटिंग होगी। जानकारी के अनुसार पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। सबसे कम 17 तथा अधिकतम 23 राउंड की काउंटिंग होगी। शाम पांच बजे तक काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी होने की आशा जताई जा रही है। बाजार समिति परिसर में ही वोटों की गिनती होगी। यही पर स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। काउंटिंग के लिए अलग-अलग ह़ॉल होगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। काउंटिंग परिसर की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। सुबह सात बजे से लेकर मतगणना पूरी होने तक मेमको मोड़ से निरंकारी चौक तथा निरंकारी चौक से मेमको मोड़ तक आने-जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। काउंटिंग के लिए धनबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 23 काउंटिंग बनाए गए हैं। सिंदरी तथा निरसा में 22-22 टेबल बनाए गए हैं। झरिया, बाघमारा में 21-21 टेबल तथा टुंडी में 20 टेबल बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आरओ टेबल भी होगा। एक टेबल पर दो मतदानकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। ईवीएम के साथ-साथ पोस्टल बैलेट की गिनती भी होगी। इसके लिए अगल व्यवस्था की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिंदरी, निरसा, धनबाद,झरिया, टुंडी व बाघमारा के लिए आठ-आठ टेबल बनाए गए हैं। एक टेबल पर चार-चार मतगणनाकर्मियों की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार सभी मतगणनाकर्मियों को 23 नवंबर की सुबह पांच काउंटिग स्थल बाजार समिति में बुलाया गया है। पांच बजे की प्रत्याशियों तथा पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ भी मौजूद रहेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग के पर्यवेक्षक, एक-एक मतगणना सहायक तथा एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।