एयरपोर्ट के लिए जमीन मुद्दे पर डीसी से मिले सांसद
धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने डीसी माधवी मिश्रा से एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्धता पर चर्चा की। सांसद ने कहा कि यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराए, तो केंद्र धनबाद में एयरपोर्ट बनाने के लिए तैयार है। डीसी...
धनबाद, विशेष संवाददाता। सांसद ढुलू महतो ने बुधवार को डीसी माधवी मिश्रा से मिलकर धनबाद में एयरपोर्ट के लिए जमीन मुद्दे पर चर्चा की। सांसद ने बताया कि धनबाद में एयरपोर्ट के लिए उन्होंने कई बार मंत्री से मुलाकात की। दिल्ली में अधिकारियों से मिले। यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराए तो केंद्र धनबाद में एयरपोर्ट बनाने के लिए तैयार है, इसलिए जिला प्रशासन अपने स्तर से जमीन की उपलब्धता के लिए पहल करे। डीसी ने सांसद को आश्वस्त किया कि जल्द वे अपने स्तर से प्रयास करेंगी। संकेत दिया गया कि पारसनाथ को अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल होने के कारण तोपचांची के आसपास जमीन तलाशने की कोशिश होगी। पारसनाथ के निकट एयरपोर्ट की मांग कई स्तरों पर हो रही है। सांसद ने कहा कि जिस दिन जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। एयरपोर्ट की मंजूरी शीघ्र मिल जाएगी। सांसद के साथ नितिन भट्ट, मिल्टन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।