Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDevotees Dance to Devotional Songs at Shri Shyam Bhajan Evening in Maithon

भजन संध्या पर देर रात झूमे श्रद्धालु

मैथन के संजय चौक स्थित श्री बालाजी धाम में रविवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायक चैतन्य दधीच्य, दिवेश पारीक एवं पंकज मोदी ने भक्ति गीतों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 8 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
भजन संध्या पर देर रात झूमे श्रद्धालु

मैथन, प्रतिनिधि। मैथन संजय चौक स्थित श्री बालाजी धाम में रविवार की देर शाम में आयोजित श्री श्याम भजन संध्या में भक्ति गीतों पर जमकर झूमे श्याम प्रेमी। भजन गायक चैतन्य दधीच्य, दिवेश पारीक एवं पंकज मोदी ने भक्ति संगीतों पर ऐसा समां बांधा की उपस्थिति श्याम प्रेमी भक्त के सागर में साराबोर होकर देर रात तक घूमते रहे। लगन हम श्याम से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा, जय जय हनुमान गोसाई कृपा कर हूं गुरुदेव की नहीं, जय सियाराम सिया राम जय जय राम, मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे श्याम आएंगे आदि भक्ति गीतों से लोगों को खूब झुमाया। मैथन संजय चौक में स्थित बालाजी धाम में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के समापन के बाद श्याम भक्तों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। मौके पर श्री नरसिंह बंध बालाजी धाम के संतोष भाई जी, टिंकू गाड़िया, पियूष अग्रवाल, भोला जी,कुणाल अग्रवाल, चिराग अग्रवाल,आकाश गाध्यान, मयंक अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, तुषार अग्रवाल,रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,अनिल शर्मा, अजय शर्मा,संजय शर्मा, अरविंद सिंह सहित बालाजी धाम के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें