देवउठनी एकादशी पर श्याम भक्तों ने निकाली भव्य निसान शोभा यात्रा
झरिया में देवउठनी एकादशी और बाबा श्री श्याम के जन्मदिन पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी। विभिन्न समितियों द्वारा निसान अर्पण किया गया और मंदिर को सजाया गया। निसान शोभा यात्रा नगर में निकली और भजन कीर्तन का...
झरिया, प्रतिनिधि। देवउठनी एकादशी व बाबा श्री श्याम प्रभू के जन्मदिन पर मंगलवार को झरिया खाटू धाम में निसान अर्पण करने वाले श्याम भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। झरिया श्री श्याम मित्र मिलन मंदिर समिति की ओर से 1051, धनबाद हीरापुर श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा की ओर से 1350, धनसार श्री श्याम परिवार की ओर से 151, कतरास श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से 51 और केन्दुआ श्री श्याम सलोना परिवार की ओर से 111 निसान बाबा के चरणों में चढ़ाया गया। वहीं मंदिर को फूल मालाओं एवं रंग-बिरंगी विद्युत लाइटों से सजाया गया था। सर्वप्रथम झरिया श्री श्याम प्रभु मंदिर में पंडित कैलाश पांडेय ने विधिवत निसान पूजन कराया। निसान पूजन पर यजमान के रूप में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह बैठी थीं। निसान पूजन के बाद फूल मालाओं से सुशोभित बाबा का भव्य दरवार व गाजे बाजे के साथ निसान शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकला। नगर भ्रमण करते हुए निसान शोभा यात्रा पुन: मंदिर पहुंचा। यहां पर पंडित कैलाश पांडेय, चंदन पांडेय, अशोक पांडेय ने बारी-बारी से निसान अर्पण कराया। इस दौरान हारे का सहारा बाबा श्री श्याम हमारा, खाटू नरेश की जय, सावरे सरकार की जयकारा लगता रहा। दोपहर में फूल मालाओं से बाबा का आलौकिक शृंगार किया गया। शृंगार पूजा में खुशबू अग्रवाल, विजय पिलानिया बैठे थे। पोशाक पूजन में शिव कुमार पत्नी संतोष देवी अग्रवाल बैठी थीं। संध्या आरती के बाद ज्योति पूजन किया गया। ज्योति दर्शन के लिए श्रद्धालुओें की भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम को स्थानीय भजन गायकों ने भजन कीर्तन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की। हाजरी लिखवाता हूं हर एकादश में.. मिलती है तंखवाह...आज एकादश की रात है बाबा म्हारे घर थाने आनो है....हारे का सहारा बाबा श्री श्याम हमारा....ना अमीरी की बात है ना गरीबी की बात है.. श्याम तेरे दर पर आना तो नसीब की बात है....जगत में सुंदर है दो नाम चाहे श्याम कहो या राम..आदि भजनों पर श्याम भक्त नाचते झूमते रहे। रात को बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मेवा केक काटे गए। आतिशबाजी की गई। भाजपा प्रत्यशी रागिनी सिंह बाबा के दरवार में पहुंचकर माथा टेका व आशीर्वाद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।