Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDeteriorating Condition of Sindri Railway Underpass Raises Safety Concerns

बीआईटी के निकट रेलवे अंडरपास पुल की स्थिति जर्जर

सिंदरी, प्रतिनिधि।सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी परिसर स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट रेलवे अंडरपास पुल की स्थिति दिनों-दिन जर्जर होते जा रह

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 14 Dec 2024 01:41 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी परिसर स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट रेलवे अंडरपास पुल की स्थिति दिनों-दिन जर्जर होते जा रही है। पुल के नीचे सपोर्टिंग दीवार टूट कर गिरने लगी है। जबकि इसी रेलवे ट्रैक से होकर एसीसी सीमेंट फैक्ट्री सिंदरी से सीमेंट तथा एचयूआरएल कारखाना से यूरिया लोडेड रेलवे रैक आता जाता है। साथ ही धनबाद सिंदरी पैसेंजर ट्रेन सुबह 8 से लेकर रात 8 बजे तक चार फेरा चलती है। लंबे समय से पुल का मरम्मत कार्य नही होने से पुल की स्थिति खराब है। यदि समय रहते पुल की मरम्मत नही हुई तो बड़ी दुघर्टना घट सकती है। बताते चलें कि 1996 में हीरक रोड़ बनने के क्रम में यह रेलवे अंडरपास पुल बना था। किंतु भिखराजपुर से लेकर राजाबस्ती के पीछे आदिवासी बस्ती तक हीरक रोड़ नही बना। किंतु रेलवे अंडरपास पुल का निर्माण हो चुका है। तीन दशक से हीरक रोड का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके चलते अंडरपास रेलवे पुल के नीचे गढ्ढा होकर कीचड़ हो गया है। बारिश के दिनों को छोड़कर अन्य दिनों में उस अंडरपास रेलवे पुल से होकर ट्रैक्टर तथा बाइक सवार आवा जाही करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें