बगैर मास्क के पकड़े गए 29 लोगों को भेजा डिटेंशन कैंप
बगैर मास्क के घरों से निकलने वालों की गुरुवार को घर-पकड़ शुरू हो गई है। डीसी उमाशंकर सिंह की अगुवाई में जिला प्रशासन ने दिनभर मास्क अप कैंपेन (मास्क...
धनबाद मुख्य संवाददाता
बगैर मास्क के घरों से निकलने वालों की गुरुवार को घर-पकड़ शुरू हो गई है। डीसी उमाशंकर सिंह की अगुवाई में जिला प्रशासन ने दिनभर मास्क अप कैंपेन (मास्क पहनो अभियान) चलाया गया। पहले लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद भी बगैर मास्क पहन कर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में आए 29 लोगों को जांच टीम ने पकड़ा और सभी को गोविंदपुर जैप कैंप में बने सेंसिटाइजेशन सह डिटेंशन सेंटर लाया गया। यहां लोगों को कोविड से संबंधित वीडियो तथा जागरुकता से संबंधित फिल्म दिखायी गई। सभी के जलपान की भी व्यवस्था थी। बाद में सभी की कोविड जांच की गई। शाम चार बजे के बाद जुर्माना तथा बांड के बाद छोड़ा गया।
जांच अभियान झरिया बाजार, कतरास मोड़, करकेंद, भूली, बैंक मोड़, पुराना बाजार, नया बाजार, रेलवे स्टेशन, ओजोन प्लाजा, शक्ति मंदिर, सरायढेला, बिग बाजार, स्टील गेट, हीरापुर, सिटी सेंटर तथा गोविंदपुर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चला। इंग स्क्वायड ने बिना मास्क लगाए एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे लोगों को जागरूक किया। डीसी ने बताया कि जिलेभर में लगातार अभियान चलेगा। तीन फ्लाइंग स्कवाइड बनी हैं। अधिकारी सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक अभियान चला रहे हैं। एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को 29 लोगों को कैंप में भेजा गया था। अभियान में डीसी उमाशंकर सिंह, एसडीओ सुरेंद्र कुमार, डीएमएफटी पीएमयू के शुभम सिंघल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।