चिरकुंडा की राजनंदिनी गुमनाम बीमारी से जूझ रही
धनबाद के इंद्रजीत चक्रवर्ती की 15 वर्षीय बेटी राजनंदिनी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। उसे हर दस मिनट में अटैक आता है और शरीर में खिंचाव होता है। आर्थिक संकट से जूझते हुए, इंद्रजीत अपनी बेटी का इलाज...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता चिरकुंडा निवासी इंद्रजीत चक्रवर्ती की 15 वर्षीय पुत्री राजनंदिनी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। उसे हर दस मिनट में अटैक आता है और उसके शरीर में खिंचाव होने लगता है। कान, नाक, मुंह से खून भी बहने लगता है। पिछले एक वर्ष से यह समस्या बनी हुई है। अब तक किशोरी की बीमारी की सटीक पहचान नहीं हो पाई है।
राजनंदिनी को दिनभर में चार-पांच बार 450 रुपये का स्प्रे देना पड़ता है। इंद्रजीत आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और अब अपनी बेटी को 12 अप्रैल को वेल्लोर इलाज के लिए ले जाने वाले हैं। इसके लिए उन्हें लगभग एक लाख रुपए की जरूरत है। बेटी के इलाज के लिए उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। बताया कि डीसी समेत कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मदद की अपील की है। समाजसेवी अंकित राजगढ़िया और रवि ने बताया कि बच्ची की बीमारी अबतक स्पष्ट नहीं है और परिवार को सहयोग की सख्त आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।