Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDept of uninterrupted power claims open

निर्बाध बिजली के विभाग के दावे की पोल खुली

निर्बाध बिजली आपूर्ति के विभाग के दावे की पोल दुर्गापूजा के नवमी तिथि में ही खुल गयी। शाम पांच बजे आधे शहर में बिजली कट गयी, जिससे पूरे इलाके में अंधेरा छा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 28 Oct 2020 03:21 AM
share Share
Follow Us on

निर्बाध बिजली आपूर्ति के विभाग के दावे की पोल दुर्गापूजा के नवमी तिथि में ही खुल गयी। शाम पांच बजे आधे शहर में बिजली कट गयी, जिससे पूरे इलाके में अंधेरा छा जाएगा। बिजली रात आठ के बाद आपूर्ति की गयी, तब जाकर लोगों को राहत मिली। बिजली खराबी आने पर हीरापुर, जेसी मल्लिक, धैया, जयप्रकाश नगर, गांधी नगर, मनईटांड़, पुराना बाजार, हाउसिंग कॉलोनी, भूली,सरायढेला, कुसुम विहार सहित अन्य क्षेत्र में संकट रहा।

विभाग का कहना है कि धैया सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आने से बिजली संकट हुआ। वहीं पुटकी डीवीसी के 80 केवीए के ट्रासफॉर्मर में भी खराबी आ गयी थी।

धनसार चांदमारी के पास 440 वोल्ट का तार टूटने से आसपास इलाके में तीन घंटे तक बिजली नहीं रही। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारी को दी। सूचना मिलने के बाद थोड़े देर में कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार जोड़कर बिजली आपूर्ति कर दी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें