चावल भीगने से एफसीआई को नुकसान नहीं: गोगोई
धनबाद में बरमसिया रेलवे यार्ड में एफसीआई के चावल भीगने के मामले में साइडिंग इंचार्ज पर विभागीय कार्रवाई की गई। चावल समय पर गोदाम में नहीं भेजने पर ठेकेदार पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।...

धनबाद, संवाददाता बरमसिया रेलवे यार्ड में एफसीआई का चावल भीगने के मामले में साइडिंग इंचार्ज पर विभागीय कार्रवाई की गई। साथ ही रेलवे यार्ड से चावल समय पर उठाव कर गोदाम में नहीं भेजने पर ठेकेदार पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी एफसीआई के कार्यकारी निदेशक एमके गोगोई ने सोमवार को सरायढेला के एक होटल में प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि चावल से भरी एक हजार बोरियां बारिश में भीग गई थीं, लेकिन बोरियां भीगने से कोई नुकसान नहीं हुआ। सारा चावल गोदाम में सूखा लिया गया। क्यूसी अधिकारियों से जांच करने पर चावल की गुणवत्ता सही मिलने के बाद चावल को जहां भेजना था, वहां भेज दिया गया। कुल दो हजार बोरी चावल भेजी गई है। बताया कि 54 हजार बोरी चावल केंद्र सरकार ने एथनॉल के लिए पंचाब से मंगाया गया था। लेबर मजदूर नहीं मिलने के कारण दो दिन तक चावल यार्ड में पड़ा रहा। निदेशक ने कहा कि रेलवे यार्ड में शेड निर्माण के लिए रेलवे को पत्राचार किया गया है।
धनबाद प्रबंधक चक्रपाणि सिद्धार्थ ने कहा कि चावल की बोरी जूट की थी। चावल भीगने पर एफसीआई को कोई क्षति नहीं हुई है। साइडिंग इंचार्ज पर जानकारी नहीं देने पर कार्रवाई की गई। संवेदक समय पर चावल यार्ड से गोदाम तक नहीं ले गए थे। इस कारण उनपर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसी परिस्थिति भविष्य में दोबारा उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए ठेकेदार को समय पर चावल को गोदाम तक पहंचाने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।