एमबीबीएस छात्रा समेत आठ डेंगू संक्रमित मिले
धनबाद में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आठ नए मामले सामने आए, जिनमें धनबाद मेडिकल कॉलेज की एक एमबीबीएस छात्रा भी शामिल है। जिले में अब कुल 23 डेंगू पीड़ित हो गए हैं।
धनबाद, प्रमुख संवाददाता डेंगू का मामला जिले में तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को आठ लोग संक्रमित पाए गए। इसमें धनबाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही एक एमबीबीएस छात्रा भी शामिल है। धनबाद मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सभी की एलाइजा जांच की गई थी। इस जांच में इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो सलोनी नामक एमबीबीएस छात्रा डेंगू से संक्रमित मिली है। एसएनएमएसमीएच में भर्ती गिरिडीह निवासी जावेद की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके अलावा गजेन्द्र कुमार, अदिति आनंद, राजीव सिंह, विनीता पंडित, नीतिश कुमार और ताजिया परवीन की एलाइजा जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वासेपुर की रहनेवाली ताजिया की जांच कुछ दिन पहले भी की गई थी। दोबारा जांच में भी वह संक्रमित मिली। विनीता पंडित रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती थी। अदिति आनंद नामक महिला का इलाज पाटलिपुत्र अस्पताल में चल रहा था। बाकी सभी का ब्लड सैंपल धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिया गया था।
जिले में अब 23 डेंगू पीड़ित मिले
स्वास्थ्य विभाग छह लोगों को ही नया मरीज मान रहा है। अधिकारियों की मानें तो एक मरीज गिरिडीह का है। वहीं वासेपुर निवासी महिला जिले के डेंगू संक्रमितों की सूची में पहले ही शामिल हो चुकी है। इस हिसाब से जिले में छह नए मरीज मिले हैं। पहले 17 लोग संक्रमित मिले थे। नए मरीजों को लेकर डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 23 हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।