हीरापुर की किशोरी डेंगू से संक्रमित
धनबाद जिले में शनिवार को दो लोगों की डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 19 साल की राधिका कुमारी, जो हीरापुर की निवासी है, और बसंत कुमार शामिल हैं। बसंत पहले संक्रमित हो चुका था, लेकिन उसकी फिर से...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 6 Oct 2024 02:52 AM
धनबाद जिले में शनिवार को दो लोगों की डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक हीरापुर निवासी 19 साल की राधिका कुमारी है। यह मेडिसिन विभाग में भर्ती है। दूसरा पॉजिटिव युवक बसंत कुमार है। हालांकि यह पूर्व में संक्रमित हुआ था और इसकी एलाइजा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ठीक भी हो गया था। इसने दोबारा अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।