नगर निगम ने कतरास शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, गुहीबांध तालाब को अतिक्रमणमुक्त किया
जेसीबी मशीन से चार दुकाने की गयी ध्वस्त, दो गुमटी को हटवाया जेसीबी मशीन से चार दुकाने की गयी ध्वस्त, दो गुमटी को हटवाया जेसीबी मशीन से चार दुकाने की ग
कतरास, प्रतिनिधि। धनबाद उपायुक्त व धनबाद नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को कतरास शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिससे स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। निगम की इंफॉर्समेंट टीम ने कतरास थाना की पुलिस के सहयोग से क्षेत्र के पचगढ़ी बाजार, गुहीबांध व कतरास बाजार में अतिक्रमण हटाया। इस दौरान निगम की टीम को कतरास बाजार में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम बिना कार्रवाई किए जेसीबी मशीन समेत वापस लौट गई। बता दें कि पचगढ़ी बाजार में मेन रोड स्टेट बैंक के समीप दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाकर नाली के स्लैब को तोड़ने के बाद गंदगी की सफाई की गयी। इसके बाद गुहीबांध तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। जेसीबी मशीन से निगम की टीम ने यहां चार दुकानों को ध्वस्त कराया व दो गुमटीनुमा दुकान को हटवा दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानें खाली कर दी। जिसके बाद उक्त दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। टीम जब कतरास बाजार पहुंच कार्रवाई शुरू की और दो दुकानों के आगे दीवार व चूल्हा को ध्वस्त किया तो सूचना पाकर कतरास बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उदय कुमार वर्मा व सचिव विष्णु चौरिसया पहुंचे और कार्रवाई का विरोध करने लगे।
निगम के नगर प्रबंधक शब्बीर आलम से चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कहा कि बिना सूचना दिए कार्रवाई करना उचित नहीं है। अतिक्रमण हटाएं हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन कतरास वार्ड तीन के सूर्य मंदिर से कार्रवाई शुरू करें व वार्ड एक कतरास बाजार तक आए। लोगों के विरोध के बाद निगम की टीम वापस लौट गई। इसी बीच स्थानीय लोगों ने सांसद ढुलू महतो को फोन पर जानकारी देकर कार्रवाई पर अविलंब रोक लगाने की मांग की। दूसरी ओर समाजसेवी डॉ. मधुमाला ने निगम के कतरास अंचल कार्यालय में पत्र देकर अतिक्रमण हटाओ अभियान पर विराम लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां 50 वर्षों से दुकाने लगा अपने परिवार का जीविका चला रहे हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी उक्त तालाब के आसपास किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को दुकान हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन दुकानों को नहीं हटाने के बाद टीम ने जेसीबी मशीन से दुकानों को ध्वस्त कराया। टीम में कतरास अंचल के नगर प्रबंधक शब्बीर आलम, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी शामिल थे।
गुहीबांध तालाब के समीप अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी। डीसी व नगर आयुक्त के शख्त निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को लाउडस्पीकर के माध्यम से कतरास क्षेत्र में एनाउंसमेंट कर सूचना दी जाएगी। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
शब्बीर आलम, नगर प्रबंधक, कतरास अंचल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।