Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDemand to Raise Retirement Age to 62 for Employees of Dhanbad Energy Development Corporation
बिजली कर्मियों की भी सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाए सरकार : यूनियन
धनबाद ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के कर्मचारियों और अभियंताओं की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल करने की मांग की गई है। राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 10 Jan 2025 02:52 AM
धनबाद ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड तथा इसकी अनुषंगी कंपनियों के कर्मचारियों एवं अभियंताओं के सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल करने की मांग की गई है। राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने ऊर्जा मंत्री सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख यह मांग की है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक एवं निदेशक 65 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगे, यह अच्छा है। जिस तरह से प्रबंध निदेशक एवं निदेशक का कार्यकाल पांच साल बढ़ाया गया है। इसी तरह अभियंता एवं कर्मचारियों की सेवानिवृत्त की उम्र 60 से 62 साल सरकार कर दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।