Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDemand to provide local employment in Sindri fertilizer factory construction

सिंदरी खाद कारखाना निर्माण में स्थानीय को रोजगार देने की मांग

सिंदरी में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) की ओर से निर्माणाधीन खाद कारखाने में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर काम देने की मांग भाजपा नेता रमेश राही ने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 16 June 2020 02:48 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) की ओर से निर्माणाधीन खाद कारखाने में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर काम देने की मांग भाजपा नेता रमेश राही ने की है। इसके लिए डीसी अमित कुमार को ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें स्थानीय लोगों की जमीन अधिग्रहीत किये जाने और इसका सही मुआवजा भी नहीं मिलने का आरोप लगाया है।

ज्ञापन में बताया गया है कि निर्माण कार्य में प्राथमिकता नहीं मिलने से विस्थापित एवं स्थानीय परिवार के बेरोजगारों में असंतोष पनप रहा है। बलियापुर और झरिया अंचल के 15 मौजा की भूमि सिंदरी फर्टिलाइजर केमिकल एवं लिमिटेड के लिए वर्षों पूर्व अर्जित की गई थी। उसी भूमि के कुछ अंश पर हर्ल कारखाना बना रही है। पूर्व से एसीसी सीमेंट कारखाना चल रहा है। अर्जित भूमि पर चल रहे कारखाना निर्माण एवं उत्पादन कार्य में उन 15 गांव के विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारों को उनकी क्षमता एवं कार्यकुशलता के अनुसार 80 प्रतिशत पद आरक्षित किया जाए। लेकिन पांच -सात प्रतिशत विस्थापित व स्थानीय बेरोजगार ठेका कंपनियों के अधीन कार्यरत थे। लॉकडाउन के बाद अधिकतर को काम से हटा दिया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें