धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर व जनरल कोच की मांग
धनबाद झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने डीआरएम कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात की और मांग की कि गरीब एवं मजदूर वर्ग के लिए धनबाद-जम्मूतवी, धनबाद-नासिक रोड और धनबाद-एलटीटी एक्सप्रेस में स्लीपर...

धनबाद झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को धनबाद रेल मंडल कार्यालय में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मांग की कि धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस, धनबाद-नासिक रोड एक्सप्रेस, धनबाद-एलटीटी एक्सप्रेस में गरीब एवं मजदूर वर्ग के लिए स्लीपर एवं सामान्य कोच लगाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के सचिव नैयर इमाम, संरक्षक पूजा रत्नाकर और सनोज कुमार भी उपस्थित थे। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि डीआरएम ने आश्वासन दिया कि धनबाद-बेंगलुरु एक्सप्रेस, धनबाद-ओखा एक्सप्रेस और धनबाद-बक्सर एक्सप्रेस की शुरुआत पर विचार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।