चिरकुंडा में मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
चिरकुंडा में मारवाड़ी समाज ने एसएसपी और उपायुक्त से मिलकर 29 नवंबर को हुई मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। घायल युवक अभी अस्पताल में भर्ती है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी...
चिरकुंडा, प्रतिनिधि। धनबाद जिला मारवाड़ी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एसएसपी व उपायुक्त से मिलकर 29 नवंबर को चिरकुंडा उपर बाजार स्थित संदीप अग्रवाल के दुकान के समीप हुई मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पूरी घटना से उन्हें अवगत कराया। कहा कि आज भी घायल युवक अस्पताल में भर्ती है। दोनों अधिकारियों ने मारवाड़ी समाज को आश्वस्त किया कि जल्द सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चिरकुंडा में शराब बंदी को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे। मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन जिला अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल, नगर निगम के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल राजकुमार जिंदल, विकास गढ़यान, आकाश गढ़यान, संदीप जिंदल, प्रणब गढ़यान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।