आई फोन-13 के जगह साबुन का बॉक्स देने वाले डिलीवरी बॉय की लोगों ने दबोचा
भौंरा प्रतिनिधिभौंरा प्रतिनिधि मोहलबनी नगीना बाजार में शनिवार को आई फोन के जगह साबुन मिलने पर ऑन लाईन एमेजॉन कंपनी के डिलीवरी बॉय को स्थानीय लोगों ने
भौंरा, प्रतिनिधि। मोहलबनी नगीना बाजार में शनिवार को आईफोन की जगह साबुन मिलने पर ऑनलाईन कंपनी के डिलीवरी बॉय को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। नगीना बाजार की एक महिला ने कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन आईफोन-13 का ऑडर दिया था। जिसके एवज में ऑनलाइन करीब 43,500 का भुगतान भी किया था। शनिवार को जब कंपनी का डिलीवरी बॉय डिलीवरी दिया तो महिला के होश उड़ गए। महिला ने जब फोन का बॉक्स खोला तो उसमें आई फोन 13 की जगह साबुन निकला। जब महिला ने डिलीवरी देने वाले युवक को रोकना चाहा तो वह बाईक लेकर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया। लोगों ने युवक से उसका बैग दिखाने की बात कही तो वह इंकार करता रहा। लोगों ने जब उसका बैग देखा तो उसमें एक बिल्कुल नई आई फोन-13 था। बावजूद युवक लोगों को बरगलाता रहा। इसी बीच कंपनी धनबाद ब्रांच के मैनेजर हरीश चन्द पासवान साथ ही एचआर जय कुमार भी पहुंचे। अधिकारी उसके पास से बरामद फोन और महिला के दिए ऑडर का मिलान किया तो युवक की करतूत सामने आ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।