गंगा हाउस चैंपियन और चेनाब हाउस उपविजेता
दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में कनिष्ठ वर्ग के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। गंगा हाउस ने 62 अंकों के साथ चैंपियन बनकर चेनाब हाउस (51 अंक) को उपविजेता बनाया। मार्च पास्ट में यमुना सदन विजेता और...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में कनिष्ठ वर्ग (प्री नर्सरी से कक्षा 5) के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इसमें गंगा हाउस 62 अंकों के साथ चैंपियन और चेनाब हाउस 51 अंकों के साथ उपविजेता बना। मार्च पास्ट में यमुना सदन विजेता और झेलम हाउस उपविजेता बना।
उद्घाटन समारोह में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने की। प्राचार्य, उप प्राचार्य कल्याणी प्रसाद एवं मुख्य अध्यापिका गीता साहा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट एवं ड्रिल किया। ग्रामीण एसपी ने कहा कि प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का परिचय तो देते ही हैं, साथ ही उनमें सकारात्मकता एवं अनुशासन का भाव भी जन्म लेता है। डॉ. सरिता सिन्हा ने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों से जुड़े रहना चाहिए। समारोह के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में खेल शिक्षक अनुपम महता, रंजीत सिंह, कुणाल कुमार, आरती आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।