बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण 17 को नहीं हो पाएगा
धनबाद में बीबीएमकेयू मेन कैंपस में बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण 17 जनवरी को नहीं होगा। राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यालय से समय नहीं मिला है। नए शॉर्ट टेंडर जारी किए गए हैं, और कार्यक्रम की नई तिथि...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू मेन कैंपस भेलाटांड़ में बिनोद बाबू की प्रतिमा अनावरण 17 जनवरी को नहीं हो पाएगा। अभी तक विवि को कार्यक्रम के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री कार्यालय से समय नहीं मिला है। वहीं बीबीएमकेयू प्रबंधन की ओर से पंडाल समेत अन्य तैयारी के लिए पूर्व में जारी टेंडर को रद्द कर दिया गया है। अब नया शॉर्ट टेंडर जारी किया गया है। बताते चलें कि पूर्व में विवि की ओर से प्रतिमा अनावरण की संभावित तिथि 17 जनवरी घोषित की गई थी।
जानकारों का कहना है कि विवि को राज्यपाल व मुख्यमंत्री से सहमति मिलने का इंतजार है। उसके बाद कार्यक्रम तिथि की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम तिथि घोषित होने के पहले विवि की ओर से अन्य तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नए टेंडर के अनुसार 21 जनवरी तक टेंडर डॉक्यूमेंट जमा करना है। फाइनल बीड 22 जनवरी को खुलेगा। अब 22 जनवरी तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी। दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि बिनोद बाबू के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह में नहीं हुआ तो फरवरी में होगा। उसके बाद ही फरवरी में दूसरे दीक्षांत समारोह आयोजन की संभावना है। दीक्षांत समारोह के लिए भी सर्टिफिकेट प्रिंट समेत अन्य कार्य नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।