मैथन स्पोर्ट्स हॉस्टल के पीछे लटकता मिला सरायढेला के युवक का शव
मैथन डैम स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल के पीछे पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्पोर्ट्स हॉस्टल में तैनात निजी सुरक्षा जवानों ने शुक्रवार दोपहर को मैथन पुलिस को इसकी...
मैथन डैम स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल के पीछे पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्पोर्ट्स हॉस्टल में तैनात निजी सुरक्षा जवानों ने शुक्रवार दोपहर को मैथन पुलिस को इसकी दी। युवक की पहचान 19 वर्षीय प्रेम कुमार के रूप में की गई। वह धनबाद के सरायढेला के मुरली नगर का रहनेवाला था। मूलरूप से रजरप्पा निवासी प्रेम बचपन से ही मुरलीनगर स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था।
पुलिस की निगरानी में शव को पेड़ से उतारा गया। छानबीन के दौरान उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल के जरिए शव की शिनाख्त की गई। सूचना पाकर मुरलीनगर से प्रेम के मामा मुन्नीलाल राय समेत पूरा परिवार मैथन पहुंचा। कई दोस्त भी मैथन पहुंचे। शनिवार को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
गुरुवार से ही घर से लापता था प्रेम
दोस्तों ने बताया कि प्रेम गुरुवार देर शाम को घर से बाजार जाने के लिए निकला तो फिर वापस नहीं लौटा। उसकी खोजबीन जारी ही थी कि शुक्रवार की दोपहर मैथन पुलिस ने फोन करके मामले की जानकारी दी।
हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है कि प्रेम धनबाद से मैथन अकेले कैसे पहुंच गया। वह धनबाद से कभी बाहर नहीं जाता था। वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। परिजनों ने हत्या की आशंका हत्या है। मामा मुन्नीलाल राय स्कूल वैन के ओनर हैं। उन्होंने बताया कि माता के निधन के बाद ही प्रेम धनबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी थी। हालांकि वह फेल हो गया था। तत्काल वह स्टीलगेट में ही दुकान में काम कर रहा था। इस मामले में मैथन ओपी प्रभारी दुग्गन टोपनो ने कहा कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। लेकिन हर बिंदु पर पुलिस पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।