Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDead body of fifth student found in well in Barwada suspected of murder

बरवाअड्डा में पांचवीं के छात्र का शव कुएं में मिला, हत्या का शक

बरवाअड्डा थाना अंतर्गत नगरकियारी गांव में कुआं से 12 वर्षीय शिवम लायक का शव बरामद किया गया। इससे गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 13 Feb 2020 02:26 AM
share Share
Follow Us on

बरवाअड्डा थाना अंतर्गत नगरकियारी गांव में कुआं से 12 वर्षीय शिवम लायक का शव बरामद किया गया। इससे गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना मंगलवार शाम की है। प्रकाश लायक का इकलौता पुत्र शिवम सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल बरवाअड्डा में पांचवीं में पढ़ता था। घटना की सूचना पर नगरकियारी पहुंची पुलिस को पिता ने बताया कि शिवम ट्यूशन पढ़ने गांव में ही गया था। शाम 6 बजे के करीब वह वहां से टॉयलेट की बात कहकर निकल गया। इसके बाद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रात करीब आठ बजे मामले की सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी गयी।

सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी संदीप बाघवार ने नगरकियारी पहुंचकर कुआं एवं तालाब में ग्रामीणों की सहयोग से खोजने की सलाह दी। शिवम के घर के पीछे कुआं में टार्च जलाकर देखने पर उसका का चप्पल दिखायी दिया। संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने झग्गर कुआं में डाला तो शिवम का शव ऊपर उठा। शव को निकाल कर परिजन घर के अंदर ले गए। घटना के बाद से गांव का माहौल गमगीन है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा है। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप बाघवार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें