डीसी ने घर मे ही रहने की अपील की
डीसी अमित कुमार ने धनबाद के लोगों से अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की है। शनिवार को एक साथ 13 और रविवार को भी कोरोना मरीज मिलने के बाद डीसी ने यह अपील की...
डीसी अमित कुमार ने धनबाद के लोगों से अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की है। शनिवार को एक साथ 13 और रविवार को भी कोरोना मरीज मिलने के बाद डीसी ने यह अपील की है।
डीसी ने कहा कि 13 मरीजों में धनबाद प्रखंड के 5, बलियापुर 3, झरिया, तोपचांची, टुंडी एवं बाघमारा प्रखंड का एक-एक तथा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। सभी को कोविड - 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। डीसी ने कहा है कि जिले के सभी लोग अपने घर में परिजनों के साथ रहें। विशेष परिस्थिति में बाहर निकलें। बाहर जाने पर चेहरे को ढंक लें तथा सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का पालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।