1135 पदों के लिए रोजगार मेला 17 को
धनबाद जिले के सिंदरी में 1135 पदों के लिए दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन शुक्रवार को होगा। अभ्यर्थियों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लाने होंगे। चयनित...
धनबाद/ मुख्य संवाददता। धनबाद जिला के नियोजनालय सिंदरी ऑफिसर्स क्लब सिंदरी रोहड़ाबांध में शुक्रवार को 1135 पदों के लिए दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है। सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति लेकर आनी है। नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार का कहना है कि आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक,आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंध कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) के साथ रोजगार मेला में हिस्सा ले सकते हैं। चयनित को 9 हजार महीना से लेकर 35 हजार महीना तक की नौकरी मिलेगी। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना आवश्यक है।
हर्ल में 80 युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण : सीपेट (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एडं इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी) हेहल रांची की ओर से हिन्दुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड इंजक्शन मॉड्यूलिंग के लिए स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंग 80 युवाओं को मिलेगा। 10वीं पास होनी चाहिए। 18000 हजार रुपए प्रत्येक महीना मिलेगा। उम्र 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए। जॉब लोकेशन देशभर में विभिन्न जगहों पर है। वहीं एलआईसी की ओर से बीमा सखी के 15 व एलआईसी एजेंट के 30 पदों की वैकेंसी जारी की गई है। स्थानीय स्तर पर पाटलीपुत्र अस्पताल, सुपर सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।