सिन्दरी गुरुद्वारा से राजा बस्ती जाने वाला मार्ग हुआ जर्जर, कभी भी हो सकती है हादसा
सिंदरी में राजा बस्ती को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क खतरनाक स्थिति में है। तालाब के किनारे बनी सड़क के दो हिस्से पूरी तरह टूट चुके हैं, जिससे राहगीरों और बाइक सवारों को खतरों का सामना करना पड़ रहा है।...
सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी गुरूद्वारा से राजा बस्ती को जोड़ने वाली पीसीसी टूटकर जानलेवा हो गया है। तालाब के मेड पर बना सड़क दो जगह आधा हिस्सा पूरी तरह टूट गया है। तालाब के विपरित वाला हिस्सा उखड़ चुका है। वही तालाब का पानी से बचा हुआ भाग का नीचे मिट्टी धंसकर खोखला हो गया है। जिसपर दबाव पड़ने से कभी भी धंस कर बड़ा हादसा हो सकता है। उस सड़क से होकर अहले सुबह से देर रात तक सैकड़ों बाइक सवार आते जाते हैं। साथ साइकिल सवार ओर राहगीरों पैदल आते जाते हैं। शाम ढ़लने के टूटे हुए जगह पर अब तक दर्जनों बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। एक वर्ष पहले विधायक मद से 200 मीटर तक पीसीसी सड़क बनाया गया। किंतु टूटे हुए जगह को छोड़ दिया गया। उक्त सड़क आइएम टाइप कालोनी, रांगामाटी के अलावे दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आते जाते हैं। इन क्षेत्रों के लोगों के लिए यह सड़क सिंदरी बाजार ओर टाउनशिप में आने का सबसे सरल और सुलभ है। यदि सड़क पूरी तरह टूट जाय तो लोगों दो किलोमीटर अधिक दूरी तय कर हीरक रोड़ या पानी टंकी रांगामाटी होकर जाना जाना करना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।