दाना चक्रवात से संताल-कोयलांचल में झमाझम बारिश
धनबाद में चक्रवाती तूफान दाना के कारण बारिश शुरू हो गई है। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पर गिर गया है, जबकि अधिकतम 26 डिग्री रहा। बारिश ने बाजारों को भी प्रभावित किया है, जिससे दीपावली की खरीदारी में कमी...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान दाना की वजह से मौसम बदल गया। सुबह से ही धनबाद समेत संताल-कोयलांचल में रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ठंड का एहसास होने लगा है। लोग स्वेटर-कंबल निकालने का मजबूर हो गए। शनिवार को भी इससे राहत की उम्मीद नहीं है।
धनबाद में हो रही बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री नीचे गिरकर 20 डिग्री पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा। लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर की सड़कें भी खाली रहीं। सुबह-सुबबह स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को बारिश की वजह से परेशानी हुई। दिनभर में कभी भी धूप नहीं निकली। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार शनिवार को भी धनबाद में बारिश होगी। उसके बाद दीवाली तक आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। धूप के लिए अभी दीपावली तक का इंतजार करना होगा।
-----------
बाजार में दिखा बारिश का असर
धनबाद में हो रही लगातार बारिश का असर बाजारों में दिखा। दीपावली की खरीदारी करने वाले लोग घरों से नहीं निकले। बाजार में आम दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ रही। वहीं घरों में रंग-रोगन होने कराने वाले लोग भी बारिश की वजह से परेशान हुए। जिसने एक दिन पहले अपने घर की बाहरी दीवारों की रंगाई कराई है, उनके लिए यह बारिश परेशानी की वजह बन गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।