मोबाइल पर लिंक भेजकर रुपए उड़ाने वाला गिरफ्तार
धनबाद में साइबर ठगी के आरोप में कैलाश दास को गिरफ्तार किया गया है। वह लोगों को जियो, गूगल और फोन-पे के अधिकारी बनकर ठगी करता था। पुलिस ने उसकी बहन के घर पर दबिश देकर उसे पकड़ा और उसके पास से ठगी में...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। लोगों के मोबाइल पर लिंक भेज कर उनके बैंक खातों में डाका डालने वाले एक साइबर ठग को धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। देवघर जिले के मधुपुर नावाडीह भेड़वा में रहने वाला कैलाश दास जियो, गूगल और फोन-पे अधिकारी व प्रतिनिधि बन कर लोगों से ठगी करता था। साइबर थाना की पुलिस ने उसकी बहन के घर तेतुलमारी तिलाटांड़ गांव में दबिश देकर उसे दबोचा। गुरुवार को साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी के पास से ठगी में प्रयोग किया गया मोबाइल भी जब्त किया गया है। इस नंबर से कैलाश ने एक व्यक्ति से 1,999 रुपए की ठगी की थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मधुपुर का एक लड़का उसे मोबाइल सिम देता था। उस सिम से फोन करके कैलाश लोगों को झांसा देता था। वह लिंक भेज कर किसी का भी मोबाइल हैक कर रुपए उड़ा लेता था। सीआईडी के प्रतिबिंब एप में ठगी वाला नंबर डाला गया था। उसी नंबर के लोकेशन के आधार पर आरोपी कैलाश को पकड़ा गया। उसने अपने सहयोगियों के भी नामों का खुलासा किया है। पुलिस उसकी निशानदेही पर उसके साथी को पकड़ने के प्रयास में है। छापेमारी में एसआई विश्वजीत ठाकुर, एएसआई इफ्तेखार अहमद, पुलिस कमलेश रवि, दीपक कुमार पासवान, मोती रविदास और मुकेश कुमार महतो आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।