Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCyber Security Awareness Campaign Launched in Dhanbad

सिटी एसपी ने किया साइबर सुरक्षा जागरुकता रथ को रवाना

धनबाद में साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रविवार को पुलिस लाइन से जागरुकता रथ रवाना किया गया। सिटी एसपी अजीत कुमार ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 10 March 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
सिटी एसपी ने किया साइबर सुरक्षा जागरुकता रथ को रवाना

धनबाद, मुख्य संवाददाता साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को पुलिस लाइन से एक जागरुकता रथ रवाना किया गया। सिटी एसपी अजीत कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया। सिटी एसपी ने बताया कि रथ के माध्यम से साइबर अपराध के बढ़ते खतरों से जनता को सतर्क करना एवं ऑनलाइन गतिविधियों को अधिक सुरक्षित और सशक्त बनाना है।

सिटी एसपी ने बताया कि जागरुकता अभियान के प्रथम चरण के दौरान पांच दिनों तक प्रचार रथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को साइबर अपराध के संभावित खतरों एवं उससे बचाव के तरीकों के बारे में बताएगा। यह कार्यक्रम सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस प्रयास का हिस्सा है। साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने लोगों से अपील की कि वे अपने बैंक का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी की जानकारी कभी भी किसी का न दें। कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च करने वालों को भी सावधानी बरतनी चाहिए। हमेशा याद रखें कि एमपिन और यूपीआई पिन की जरूरत सिर्फ पैसों के भुगतान के लिए होता है। राशि प्राप्त करने के लिए कभी पिन की जरूरत नहीं पड़ती है। स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे टीम व्यूअर, एनी डेस्क को अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या फोन पर डाउनलोड न करें। सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपकी निजी जानकारी, फोटो, वीडियो अंजान लोगों तक न पहुंचे। कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई व्यवस्था पुलिस या किसी एजेंसी के पास नहीं है। इस मौके पर साइबर थाना प्रभारी अक्षय राम, शरत दुधानी, विक्रांत उपाध्याय, सर्जेंट प्रवीण कुमार, पंकज रजक सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।