खाते से साइबर ठग ने निकाल लिए 42 हजार रुपए
धनबाद में एक साइबर ठग ने इमरान खान के बैंक खाते से तीन किस्तों में 42,000 रुपए की निकासी कर ली। यह घटना दीपावली की रात सामने आई, जब इमरान ने अपने दोस्त को पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की। उन्हें निकासी...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 3 Nov 2024 02:36 AM
धनबाद साइबर ठग ने बैंक खाते से तीन किस्तों में 42 हजार रुपए की निकासी कर ली। भुक्तभोगी नया बाजार न्यू रमजान कॉलोनी निवासी इमरान खान को दीपावली की रात इसकी जानकारी तब हुई, जब वे अपने बैंक एकाउंट से अपने दोस्त को 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बैंक मोड़ थाना की पुलिस को बताया कि 28, 29 और 30 अक्तूबर को रकम निकाली गई। उन्हें निकासी से संबंधित कोई मैसेज बैंक से नहीं मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।