खुली खदानों में डोजर पुश माइनिंग का सफलतापूर्वक परीक्षण
धनबाद में सीएसआईआर-सीआईएमएफआर ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अदानी समूह की पीईकेबी खदान में डोजर पुश माइनिंग पद्धति का सफल परीक्षण किया। इस तकनीक में मानव रहित मशीनों का उपयोग किया जाएगा। 108 होल ड्रिल...
धनबाद। विशेष संवाददाता सीएसआईआर-सीआईएमएफआर ने भारत में पहली बार छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के पास अदानी समूह की पीईकेबी खदान में डोजर पुश माइनिंग पद्धति के कार्यान्वयन के लिए पहला कास्ट/थ्रो ब्लास्ट सफलतापूर्वक परीक्षण करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस तकनीक में मानव रहित मशीनों का उपयोग करके खनन किया जाएगा।
डॉ एम. पी. राय ने बताया कि इस परीक्षण में मानव रहित ड्रिल मशीन से 108 होल ड्रिल किया गया, जिसमें 60 टन बारूद द्वारा कास्ट ब्लास्ट का सफल परीक्षण करवाया गया, और मानव रहित डोजर मशीन का उपयोग भी किया गया।
इस पद्धति का परीक्षण सिंफर के निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूरी की गई है। पहला ब्लास्ट का सफल आयोजन में डॉ राय के अलावे विवेक कुमार हिमांशु, रामा शंकर यादव, सूरज कुमार एवं आशीष कुमार विश्वकर्मा शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।