Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCrisis National grid will be stalled for nine hours for five days from today

संकट: आज से पांच दिन तक नेशनल ग्रिड नौ घंटे ठप रहेगा

नेशनल पावर ग्रिड (कांड्रा) की लाइन मंगलवार से शनिवार तक सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक यानी कुल नौ घंटे बंद रहेगी। इससे शहर और आसपास के कई इलाकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 23 March 2021 04:11 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद संवाददाता

नेशनल पावर ग्रिड (कांड्रा) की लाइन मंगलवार से शनिवार तक सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक यानी कुल नौ घंटे बंद रहेगी। इससे शहर और आसपास के कई इलाकों में पांच दिनों तक बिजली संकट रहेगा। जिले के छह पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी। हालांकि विभाग का कहना है कि वैकल्पिक तौर पर डीवीसी से बिजली लेकर कुछ घंटे तक आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। धनबाद के साथ देवघर, दुमका के सरैयाहाट, मसलिया, बासुकीनाथ और पाकुड़ के अमड़ापाड़ा क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

धनबाद की बात करें तो बिजली संकट का सबसे ज्यादा असर जलापूर्ति पर पड़ सकता है। नेशनल ग्रिड की बिजली काशीटांड़ पावर सब स्टेशन से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आपूर्ति की जाती है। ग्रिड की बिजली बाधित होने से प्लांट में लगी मशीन बंद रह सकती है। इससे शहर के चार लाख से ज्यादा लोगों को जलसंकट का भी सामना करना पड़ेगा।

जिले के इन इलाकों पर असर

नेशनल ग्रिड से बिजली बाधित होने से काशीटांड़, धैया, हीरापुर, पीएमसीएच, कांड्रा, आमाघाटा, लोधरिया सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति नहीं होगी। इसका असर पूरे गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, पूर्वी टुंडी, कुसुम विहार, मेमको, भेलाटांड़, विज्ञान बिहार कॉलोनी, धैया, धीरेंद्रपुरम, बरटांड़, बेकारबांध, एलसी रोड, हीरापुर, सरायढेला, जगजीवन नगर, झमाडा कॉलोनी, बिग बाजार, नीलांचल कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों पर पड़ेगा।

नेशनल ग्रिड की होगी मरम्मत

झारखंड ऊर्जा संचरण लिमिटेड के वरीय प्रबंधक ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि द्विपथ दुमका-मैथन पावर ग्रिड संचरण की लाइन पांच दिन तक नौ घंटे बंद रहेगी। बिजली कटौती का असर देवघर, सरैयाहाट, आमड़ापाड़ा, मसलिया, बासुकीनाथ जैसे क्षेत्र पर पड़ेगा। लाइन की तकनीकी मरम्मत एवं कई उपकरण को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि आनेवाले समय में लोगों को बिजली संकट नहीं झेलना पड़े। इधर, गोविंदपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने कहा कि वैकल्पिक तौर पर कुछ घंटे बिजली डीवीसी से लेकर क्षेत्र में दी जाएगी।

हमारे पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही है। जितनी देर तक प्लांट में बिजली आपूर्ति की जाएगी, उसी आधार पर क्षेत्र में जलापूर्ति होगी।

-राहुल प्रियदर्शी, एसडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें