Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCrime Wave Hits Putki Colliery Thieves Attack Guards and Steal Equipment

कर्मियों को बंधक बना कपड़े उतरवाए, फिर गेट उखाड़ चलते बने

शनिवार की रात पुटकी कोलियरी चानक में अपराधियों ने पावर बींच का गेट उखाड़ लिया। एक दिन पहले, 10-15 अपराधियों ने हाजिरी घर में तैनात गार्ड को पकड़कर मारपीट की और मोबाइल व पैसे छीन लिए। सुरक्षा की कमी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 13 Jan 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on

पुटकी, प्रतिनिधि । शनिवार की रात अपराधियों ने पुटकी कोलियरी चानक के पावर बींच का गेट उखाड़ ले गए। एक दिन पूर्व ही 10 से 15 की संख्या में अपराधियों ने चानक के निकट हाजिरी घर में तैनात गार्ड दशरथ चौहान व सतीश मोदी को कब्जे में ले लिया। दशरथ से मोबाइल व चार सौ रुपए छीन लिए व ठंड में सतीश के शरीर से पूरा वस्त्र खुलवा लिया। सतीश को अपने घर केवल कच्छा में जाना पड़ा। इसके पहले पंप ऑपरेटर राजेश भुईंया की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी थी। चेहरे पर गहरे जख्म के निशान बन गए। कोलियरी मैनेजर अवधेश कुमार ने घटना की लिखित शिकायत करते हुए इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही। प्रबंधन ने निकट बस्ती के एक सक्रिय अपराधी का नाम भी पुलिस को बताया है। पुटकी कोलियरी चानक पर अपराधियों के तांडव से कर्मी डरे-सहमे हैं। अपराधी लौह सामग्री लूटने के साथ सुरक्षा गार्ड व कर्मियों की भी पिटाई कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें