Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCrackdown on Illegal Sand Mining Dozens of Tractors Seized in Chirkunda

सुंदरनगर घाट पर एसडीपीओ ने दर्जनों ट्रैक्टर सहित चालान किया जब्त

चिरकुंडा में सुंदरनगर और कापासाड़ा बालू घाटों से रोजाना बालू उठाव की सूचना पर एसडीपीओ ने कार्रवाई की। दर्जनों ट्रैक्टरों को पकड़ा गया और चालान जब्त किया गया। स्थानीय मुखिया ने बालू उठाव को वैध बताया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 Oct 2024 01:33 AM
share Share

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। चिरकुंडा के सुंदरनगर एवं कापासारा बालू घाटों से रोजाना हो रहे बालू उठाव की सूचना पर एसडीपीओ रजत मानीक बाखला क द्वारा रविवार को सुंदर नगर बालू घाट के समीप दर्जनों ट्रैक्टरों को रोककर चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय की मौजूदगी में चालान जप्त किया गया। इसके एवज में प्रति टैक्टर एक सौ के जगह डेढ़ सौ से तीन सौ रुपए वसूला जा रहा है। बालू चला रहे ट्रैक्टर चालकों एवं स्थानीय डुमरकुंडा पंचायत के मुखिया पति अजय पासवान ने बालू उठाव को वैध बताया। लेकिन आरोप है कि ग्रामीण चालान के नाम पर नगर घाटों से बालू का प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर उठाव कराया जा रहा है। एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने संज्ञान में लेते हुए बालू लदे दर्जनों ट्रैक्टर को चिरकुंडा पुलिस की मौजूदगी में पकड़ा और चालान जब्त कर लिया। जांच की बात भी कही गई। मुखिया पति अजय पासवान व ट्रैक्टर चालक पंचायती राज व्यवस्था के तहत बालू चलने को लेकर अड़े रहे। एसडीपीओ ने कहा कि बालू शहरी घाटों से चलने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में यह बताया गया है कि ग्राम पंचायत के घाटों से बालू का उठाव किया जाना है।ग्राम पंचायत क्षेत्र तक ही बालू सीमित किया गया है ना की इसे कमर्शियल कार्यों के लिए बालू उठाव की जाएगी। सीडीपीओ ने बताया गया कि माइनिंग से जुड़े स्थानीय अंचलाधिकारी को देखना है। अंचलाधिकारी ने कोई सीमांकन करके घाटों का बंटवारा नहीं किया गया है। जिससे शहरी घाटों से बालू कारोबारी के द्वारा सैकड़ो ट्रैक्टर बालू प्रतिदिन उठाव कर बाजारों में बेचा जा रहा है। चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय चालान प्रकरण की जांच में जुट गए हैं। प्रतिदिन 200 ट्रैक्टर बालू उठाव सुंदर नगर एवं कापासाड़ा घाट जो शहरी क्षेत्र का घाट माना जाता है। यहां से ग्रामीण पंचायती राज व्यवस्था के चालान ₹100 पर बालू को उपलब्ध कराना है लेकिन डुगरकुंडा पंचायत के मुखिया के द्वारा ढ़ाई से तीन सौ रुपया वसूला जा रहा है। पूरे प्रकरण में स्थानीय सीओ को मिलकर यह कार्य को किया जा रहा है।

बालू लदे ट्रैक्टर उस समय पकड़ा गया जब क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रोहित गौतम के सास के अंतिम संस्कार में क्षेत्र के गनमान्य लोग सुंदरनगर घाट पर जुटे हुए थे। एसडीपीओ भी मौजूद थे। बालू उठाव प्रकरण को देख कर उन्होंने चिरकुंडा पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद ट्रैक्टर चालकों में घटना की खबर फैल गई और सुंदरनगर, कापासारा सहित बराकर नदी के अन्य घाटों पर लगे बालू उठाव में ट्रैक्टरों के बीच में अफरा तफरी मच गई। जिसे जहां मौका मिला वहां भागने लगा। मौके से दर्जनों ट्रैक्टर के चालान के साथ पकड़ा गया और वह चालान ग्रामीण घाट के चलंत है। शहरी घाट से बालू उठाव कर बाजारों में बेचने का कार्य कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें